प्रयाग संमईल गांव में दो बाइक सवारों के बीच जोरदार टक्कर, एक ने मौके पर दम तोड़ा, दूसरा गम्भीर हालत में रेफर
हथुआ (हथुआ न्यूज़): मीरगंज थाना क्षेत्र के खैरटिया पंचायत के अंतर्गत प्रयाग समईल गांव में तेज रफ्तार का कहर दो युवकों पर इस कदर भारी पड़ा की एक की मौके पर ही मौत हो गई ,वही दूसरा गंभीर रूप से जख्मी होकर अस्पताल में भर्ती है। मामले में बताया जाता है कि सोमवार के अपराहन प्रयाग समईल गांव के पास स्थित नहर पुल के पास तेज रफ्तार से आ रहा एक बाइक सवार युवक सामने से आ रहे अपाचे सवार से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक युवक के सीने में बाइक का फुट रेस्ट समा गया। जोरदार आवाज के बाद आसपास के ग्रामीण जब मदद के लिए पहुंचे तब तक एक युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, मृत युवक का नाम प्रदीप बासफोर बताया जा रहा है जो पेउली गांव के लक्ष्मन बांसफोर का पुत्र है। वही दूसरे घायल का नाम नीतेश साह बताया जाता है। नीतेश को इलाज के लिए गोरखपुर ले गया गया है।मामले में बताया जाता है कि दोनों युवक एक स्थानीय व्यापारी के लिए लहना वसूल कर वापस लौट रहे थे कि तभी यह दर्दनाक घटना घटी। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वही स्थानीय विधायक राजेश सिंह कुशवाहा ने मृत परिवार के घर पहुंच कर उन्हें ढाढस बढ़ाया एवं आपदा विभाग से चार लाख मुआवजे दिलाने की बात कही। मौके पर फतेहपुर पंचायत के भावी सरपंच प्रत्यासी दिलशाद खान, भावी मुखिया प्रत्यासी जावेद अहमद खान, अबुफहद हुसैन, पसंद खान, शेख असरफ, अरीफ अली खान, हसरत खान, अमरेस दुबे, फरीद खान एवं बीडीसी प्रत्यासी बाबुजन अंसारी थे।