विजयीपुर में पहले ही दिन 69 प्रत्याशियों ने किया अपना अपना नामांकन
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): विजयीपुर प्रखण्ड में पहले दिन रिकॉर्ड स्तर पर जहां वार्ड सदस्य पद हेतु 40 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे तो मुखिया पद पर 10प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन किया. वहीं सरपंच और बीडीसी पद हेतु 5-5 प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पंच पर 9 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. प्रखंड कार्यालय के खीरीड़ीह पंचायत से मुखिया पद हेतु प्रदीप यादव, पागरा से रामायण बैठा तथा अनिल कुमार, नौतन से अमित कुमार सिंह, घाट बंन्धौरा पंचायत से महिला प्रत्याशी इंदु देवी तथा अंजली यादव, भरपुरवा पंचायत से अनीता देवी, मझवलिया से आशा देवी, अहियापुर पंचायत से धर्मेंद्र चौरसिया तथा तत्कालीन मुखिया रामजी चौरसिया ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बीडीसी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 से पूर्व उपप्रमुख की पत्नी बेबी देवी, मुन्नी देवी क्षेत्र संख्या 5 से सुनीता देवी, क्षेत्र संख्या 14 से सरोज देवी तथा क्षेत्र संख्या 17 से उमेश ठाकुर ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पंच पद हेतु खीरीडीह वार्ड एक से रामाशीष भर, मुसेहरी वार्ड नंबर 6 से लीलावती देवी, जगदीशपुर वार्ड नंबर 11 से गिरजा देवी, मझवलिया वार्ड 9से गोपीचंद राम, वार्ड नंबर 1 से चंद्रावती देवी तथा 4 से मुन्नी भगत, कुटिया वार्ड 9से मीरा देवी, अहियापुर 14 नंबर वार्ड से सुखरानी यादव, तथा रामविलास प्रजापति, 16 नंबर से राजेंद्र सिंह,सरुपाई पंचायत से वार्ड सदस्य में 13वार्ड से मनोज गुप्ता ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं सरपंच पद हेतु नवतन पंचायत से राजेंद्र सिंह, संतोष द्विवेदी, दयाशंकर तिवारी, खीरीड़ीह से अनिरुद्ध सिंह तथा पागरा पंचायत से राधाकिशुन राम ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई पहले दिन का नामांकन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर विजयीपुर में नामांकन कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार से शुरू हो गई. शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन कराने को लेकर विजयीपुर प्रशासन ने प्रखंड कार्यालय को चारों तरफ से बैरेकेटिंग कर रखी है. प्रखंड कार्यालय में सिर्फ अभ्यर्थियों के साथ एक प्रस्तावक को जाने की अनुमति दी गई है. पंच पदों पर नामांकन दाखिल करने को लेकर छ काउंटर बनाये गये है. जिसमें दस टेबल पर 73कर्मीयों को तैनात किया गया है. जिसमें मुखिया पद के लिए दो टेबल,बीडीसी के लिए दो, वार्ड सदस्य पद के लिए तीन,पंच पद के लिए दो तथा सरपंच पद के लिए एक टेबल पर नामांकन पत्र दाखिल किया जा रहा है. वही दो टेबल हेल्प डेस्क के लिए बनाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्य गेट पर ही ड्रप गेट बनाया गया है.जहां विजयीपुर पुलिस बल को तैनात किया गया है. नामांकन के समय किसी तरह का कोई हंगामा न हो इसके लिए विजयीपुर पुलिस को चारों तरफ तैनात कर दिया गया है.