शांतिपूर्ण पंचायती चुनाव को लेकर 350 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई और 110 पर लगाया गया सीसीए

मीरगंज(हथुआ न्यूज़): आगामी पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में मीरगंज थाना क्षेत्र के कुल 350 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है ,वही 110 लोगों पर सीसीए की तहत कार्रवाई की गई है। इसकी जानकारी देते हुए मीरगंज थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि पंचायती चुनाव को लेकर प्रशासन सजग है और चुनाव में किसी तरह का व्यवधान ना हो इसको लेकर सभी तरह के एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर और असामाजिक तत्वों को चेतावनी देने के मकसद से यह कदम उठाया गया है। बताते चलें कि यदि पूर्व के इतिहास को देखा जाए तो इस थाना क्षेत्र के कुछ संवेदनशील पंचायतों में चुनावी दबंगई को लेकर टकराव होता रहा है। इसमें ग्राम पंचायत राज मटिहानी नैन, छाप, सेमराव, खैरटिया आदि जैसे पंचायत शामिल है। इस बार के पंचायती चुनाव में भी कुछ बाहुबलियों के परिजनों या उनके प्रत्यक्ष या परोक्ष समर्थन से उठने वाले उम्मीदवारों के कारण माहौल के बिगड़ जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129