घर लौट रही छात्रा अचानक हुई लापता, परिजन ढूंढ ढूंढ कर हुए परेशान

मीरगंज(हथुआ न्यूज़): स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रयाग समइल की रहने वाली एक छात्रा रविवार के अपराह्न अचानक लापता हो गई जिसके कारण उसके घर में अफरा-तफरी मची हुई है। लापता छात्रा का नाम मदीना खातून बताया जाता है जो अपने मौसी के घर रहकर पढ़ती थी। मामले में बताया जाता है कि उक्त छात्रा मिसिर बत्राहां गांव से वाहन पर सवार होकर अपने गांव के पास खैरटिया बाजार में उतरी थी और घरवालों को सूचना दी थी कि वह बाजार तक आ चुकी है।वहां से वह घर जाने के बजाय अचानक लापता हो गई ।परेशान परिजन रात भर इधर-उधर उसकी तलाश में घूमते रहे तथा किसी अनिष्ट की आशंका में परेशान रहे ।आखिरकार कोई पता ठिकाना ना मिलने पर परिजनों ने मीरगंज थाने में उसके गुम हो जाने की सूचना दी है। परिजनों ने बताया है कि छात्रा की दिमागी हालत दुरुस्त नहीं थी और उसका इलाज चल रहा था। वही घर के पास आकर रहस्य ढंग से लापता हो जाने से परिजनों का चिंता बढ़ा दिया है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles