बिहार यात्रा कार्यक्रम के दौरान गोपालगंज जिले में उपेंद्र कुशवाहा का जदयू कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत
हथुआ (हथुआ न्यूज): बिहार यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के गोपालगंज जिले में भ्रमण के दौरान हथुआ प्रखंड के कालोपटी और बढ़ेया में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। बढ़ेया में फतेहपुर पंचायत के भावी मुखिया प्रत्यासी डॉ0 जावेद अहमद खान ने स्वागत किया जहाँ बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ-साथ भूतपूर्व समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा, कुचायकोट के जदयू विधायक अरमेन्दर पांडेय, जदयू के जिलाध्यक्ष संजय चौहान, प्रमोद पटेल, साजिद खान,अमरेस पांडेय, चांद अन्सारी, शेख रोशन, शेख असरफ, एवं फतेहपुर पंचायत के भावी बी0 डी0 सी0 प्रत्यासी बाबुजान अंन्सारी मौजूद रहे।