अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में रक्तदान शिविर का आयोजन, 24 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

हथुआ (हथुआ न्यूज़): गोपालगंज जिले के ब्लड बैंक में खून की भारी कमी को देखते हुए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर 13 अगस्त को गोपालगंज सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हथुआ में रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी के द्वारा फीता काट कर किया गया। रक्तदान शिविर में रक्तदान के इच्छुक अनेक लोग पहुंचे थे। 30 लोगो मे से 24 लोगो ने रक्तदान किया बाकी छह लोग चिकित्सीय कारणों से रक्तदान करने से वंचित रह गये। रक्तदान शिविर में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जनप्रतिनिधियों में मुख्य रूप से हथुआ प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा नेता सत्येन्द्र शर्मा, जिला परिषद सदस्य राजकुमार कुशवाहा ने रक्तदान किया वही प्रशासनिक पदाधिकारियों में हथुआ अंचल अधिकारी बिपिन कुमार सिंह तथा मनोज कुमार ने रक्तदान कर महादान किया। रक्तदान शिविर के लिए अस्पताल उपाधीक्षक डॉ0 शाहिद नाजमी एवं अस्पताल प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने अथक परिश्रम कर इसे सफल बनाया। रक्तदान करने वाले लोगो के सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया था। रक्तदान के बाद लोगो को पानी, जूस, एवं छेना का रसगुल्ला वितरित किया गया। रक्तदान शिविर में औघड़दानी शिवमंदिर के स्वयंसेवको द्वारा भी सहयोग कर अनेक लोगो से श्रद्धापूर्वक रक्तदान करवाया गया । औघड़दानी शिवमंदिर के तरफ से आधा दर्जन से अधिक स्वयंसेवको ने रक्तदान किया। वही केयर इंडिया के तरफ से राजनंदनी, ब्लॉक मैनेजर कुमार सोनू , आईसीटी कोऑर्डिनेटर विमलेंदु तिवारी ने भी रक्तदान किया। जिला पदाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी ने रक्तदान करने वाले लोगो को संबोधित करते हुए कहा की रक्तदान एक महादान कार्य है। इससे निश्चित ही किसी को जीवनदान मिल सकता है। यह सबसे उत्तम कार्य मे आता है। पर जागरूकता की कमी के कारण अनेक लोग इस कार्य से वंचित रह जाते है। मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर योगेंद्र महतो, कैप्टन डॉ0 एस. के. झा, हथुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 अविनाश कुमार सिंह, डीपीएम गोपालगंज, लेखपाल नैना कुमारी के अलावा अस्पताल के सभी ए. एन. एम./जीएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles