
मीरगंज नगर में मंगलवार को रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन ,25 लोगों ने किया रक्तदान।
मीरगंज (हथुआ न्यूज़): मीरगंज नगर में मंगलवार को लायंस क्लब के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन शहर के मध्य में स्थित राज्य मध्य विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ जिसका शुभारंभ लायंस क्लब के अध्यक्ष निखिल गुप्ता सचिव रविंद्र केसरी आदि ने संयुक्त रूप से किया। गोपालगंज रेड क्रॉस की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में खराब मौसम और बारिश के बावजूद 25 लोगों ने रक्तदान कर मानवता को मदद करने मैं मदद की। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष निखिल गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान होता है और हमें इस मौके पर यह संकल्प लेना चाहिए कि कोई भी मरीज रक्त के अभाव में दम नहीं तोड़ने पाए। वही क्लब के रविंद्र केसरी का कहना था कि रक्तदान करने से व्यक्ति की उम्र लंबी होती है और शरीर इसका भरपाई महज कुछ दिनों में ही कर लेता है। क्लब के सक्रिय सदस्य राजेश गुप्ता ने बताया कि विगत 11 सालों से मीरगंज का लायंस क्लब रक्तदान कर मानवता की सेवा करने में लगा हुआ है और इस कड़ी को आगे भी अनवरत रूप से जारी रखा जाएगा। इस मौके पर रक्तदान के लिए चिकित्सकों की भी पर्याप्त व्यवस्था थी।