
हथुआ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन चौधरी के सेवानिवृत्ति के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भावुक हुए स्वास्थ्य कर्मी
हथुआ (हथुआ न्यूज़): हथुआ पीएचसी प्रभारी डॉक्टर बी एन चौधरी के सेवानिवृत्त होने के मौके पर महारानी मैरिज हॉल में विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा योगेंद्र महतो समेत जिले और अनुमंडल के तमाम डॉक्टर, नर्सेज और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित हुए और विदाई समारोह के हिस्सा बने। मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने माला पहनाकर और बुके देकर डॉ चौधरी को सम्मानित किया और 67 साल पूरा करने के बाद उनके सेवानिवृत्ति की मौके पर अपने अपने अनुभवों को साझा किया । मंच का संचालन करते हुए डॉक्टर तौकीर आलम ने कहा कि डॉ चौधरी भले ही अपने सरकारी सेवा से निवृत्त हो रहे हैं पर वह हमारे दिलों में हमेशा बने रहेंगे। इस मौके पर हथुआ अस्पताल के उपाधीक्षक रमेश राम ने भावुक लहजे में कहा कि दिन हो या रात, हमेशा अपनी ड्यूटी में कर्तव्यपरायणता उनकी देखते बनती थी और कोरोना काल में भी उनका किया गया योगदान अविस्मरणीय रहेगा।इस मौके पर सीएस डॉ योगेंद्र महतो ने कहा कि डॉ बीएन चौधरी ने हथुआ में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में डॉक्टर का मान बढ़ाया और लोगों के हर दिल अजीज बने रहे।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए स्वास्थ्य कर्मियों में सोनामति देवी ,द्रोपदी देवी, प्रभावती देवी, आशा कुमारी, कृष्णा त्रिपाठी ,कृष्णा श्रीवास्तव को अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर सीएससी योगेंद्र महतो के अलावा केके मिश्रा, आरके सिंह, अनीश कुमार, जूही मिश्रा आदि थे।वही मौके पर प्रदीप पांडेय, वर्मा मिश्र प्राचार्य मधुमिता शर्मा ,सत्यनारायण तिवारी ,संजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेंद्र कुमार,सिद्धार्थ कुमार, शैलेंद्र कुमार और केयर के ब्लॉक मैनेजर कुमार सोनू आदि शामिल थे
इस मौके पर डॉ0 चौधरी उपस्थित लोगों का स्नेह और प्यार पाकर भाव विह्वल हो उठे और इसके लिए सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि लोगों का सेवा करने का उनका अभियान दूसरी पारी में भी जारी रहेगा और जिंदगी के अंतिम क्षणों तक वे लोगों की अपनी सेवाएं देते रहेंगे।