विशाल गिरोह ने शहर के गल्ला व्यवसायी से मांगी पांच लाख की रंगदारी
मीरगंज (हथुआ न्यूज़): कुछ समय के चुप्पी के बाद एक बार फिर अपराधी गिरोह ने अपना सर उठाना शुरू कर दिया है। ताजा घटना में मीरगंज शहर के एक गल्ला व्यवसायी से बदमाशों ने पांच लाख रुपए की रंगदारी की मांग की है। मामले में पीड़ित व्यवसायी तारकेश्वर प्रसाद ने मीरगंज थाने में लिखित शिकायत की है।रंगदारी कुख्यात विशाल सिंह के नाम पर मांगी गई है।घटना के बाद से व्यवसायी के परिवार में दहशत है। पुलिस को दिए गए आवेदन में व्यवसायी तारकेश्वर प्रसाद ने कहा है कि वह मीरगंज शहर के वार्ड संख्या 6 के गल्ला मंडी में रहते है तथा अपनी दुकान चलाते हैं। पिछले 25 जुलाई को दोपहर करीब 12:52 बजे एक मोबाइल नंबर से फोन किया गया। जिसमें कहा गया कि मैं विशाल सिंह बोल रहा हूं| उसने पांच लाख रुपए की रंगदारी की मांग की और रंगदारी नहीं देने पर मेरे पुत्र को जान से मारने की धमकी दी गई,जिससे मैं डर गया| कुछ देर बाद दोपहर 12:55 बजे फिर फोन कर उसने धमकी देते हुए बोला कि तीन दिनों के अंदर पांच लाख नहीं मिले तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। रंगदारी मांगे जाने से व्यवसायी का पूरा परिवार दहशत में है।
मीरगंज शहर मे कई अन्य लोगों को भी धमकी भरे कॉल आए हैं। हाल के दिनों में मीरगंज के तीन अन्य व्यवसायियों के मोबाइल नंबर पर कुख्यात विशाल सिंह के गुर्गों का फोन आया है जिसमें रंगदारी की मांग की गई है। लेकिन इन लोगों के द्वारा थाने में कोई सूचना नहीं दी गई है| कई व्यवसायी दहशत के कारण इसकी शिकायत पुलिस तक नहीं कर रहे हैं। अपराधियों के टारगेट में शहर के मिष्ठान,गल्ला व रियल स्टेट से जुड़े लोग शामिल हैं। हालांकि पुलिस इन सब बातों से इनकार कर रही है।
वही हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया की शीघ्र ही मामले का कर लिया जाएगा खुलासा। मामले की छानबीन गहराई से की जा रही है। संलिप्त अपराधी बख्शे नही जाएंगे।