कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने व परिवार नियोजन पखवाड़ा को सफल बनाने हेतु मुखिया जी एवं विकास मित्र करेंगे लोगों को जागरुक

फुलवरिया (हथुआ न्यूज़): स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को कोविड -19 महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन तथा परिवार नियोजन पखवाड़े के लिए जागरुकता फैलाने को लेकर बीडीओ अजीत कुमार रौशन की अध्यक्षता में सभी पंचायतों के मुखिया के साथ एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में डब्लूएचओ प्रतिनिधि अवनीश कुमार , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजीव रंजन कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पुष्पराज हिमांशु , केयर के प्रखंड प्रबंधक कुमार सोनू , प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार ठाकुर की उपस्थिति में कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने के लिए संबंधित पंचायत के मुखिया एवं विकास मित्रो के साथ इस समन्वय बैठक में एक दिशानिर्देश दिया गया जिसके तहत पंचायत प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में लोगों को जागरुक करेंगे साथ ही परिवार नियोजन पखवाड़े को लेकर पुरुष नसबंदी कराने के लिए भी जागरुकता फैलाएंगे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजीव रंजन कुमार ने वैक्सीनेशन व परिवार नियोजन पखवाड़े के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी तथा इसके सफलता के लिए ज्यादा से ज्यादा संबंधित पंचायत के मुखिया को अपना योगदान देने की अपील की। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजित कुमार रौशन ने बताया की 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुरू हो रहे परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवाड़ा तथा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है । जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई और सफल बनाने के लिए सभी मुखिया गणों को विभिन्न दिशा निर्देश भी दिया गया। डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि 27 जुलाई से पल्स पोलियो अभियान शुरू हो रहा है जिसको सफल बनाने में पंचायत प्रतिनिधियों की विशेष सहभागिता की अपेक्षा की जाती है। बैठक में मुखिया दिलीप बैठा , सुरेंद्र सिंह, अली अकबर अंसारी, अनवर हुसैन अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि दिनेश कुमार राम, बलिंदर सिंह, विकास कुमार, ब्रजेंद्र सिंह, नसीम भाई राम नरेश मिश्र आदि लोग मौजूद रहे ।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles