फुलवरिया के एक अधेड़ व्यक्ति का शव मछागर लछीराम चंवर से बरामद
हथुआ (हथुआ न्यूज़): हथुआ थाने के मछागर लछीराम गांव के चंवर स्थित चिमनी के समीप से एक 40 वर्षीय युवक की शव को पुलिस ने बरामद किया है. शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने चंवर में पड़ी शव को देख पुलिस को सूचना दी. जहां मौके पर हथुआ इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव की शरीर पर निशान व जख्म नहीं है. शव की पहचान फुलवरिया थाने के कमलाकांत कररिया गांव के 40 वर्षीय शिवकुमार राम के रूप में हुई है. हथुआ इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक गांव के टेंट हाउस में काम करता था. पुलिस ने आशंका जतायी है कि टेंट के काम के दौरान बिजली के क रेंट के चपेट में आने से युवक की हालत गंभीर हो गयी हो, अस्पताल में इलाज क राने के दौरान रास्ते में युवक की मौत हो गयी हो.जिसको लेकर कही शव को चंवर में फेंक कर फरार हो गए हों. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में पीड़ित परिजनों ने समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई आवेदन नहीं दिया है.