अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा की गई मिशन आरोग्य रक्षक अभियान की शुरुआत

हथुआ (हथुआ न्यूज़): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बिहार प्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे, मिशन आरोग्य रक्षक अभियान कि शुरुआत गोपालगंज जिले में हथुआ नगर में सम्मान हुई । 1 जून से 7 जून तक चलने वाले इस व्यापक अभियान में आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य टोलिया बनाकर जिले के कम से कम 400 गांव तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किए है। गांव में पहुंचने के बाद इन सदस्यों द्वारा ऑक्सिमिटर एवं थर्मल स्कैनर के द्वारा प्रत्येक ग्रामवासी का ऑक्सीजन सत्तर और तापमान का मापन किया जाएगा और
गांव का अगर किसी व्यक्ति में कोरोना की संभावना नजर आ रही है तो उसे उचित दवाओं का वितरण भी किया जाएगा।
विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा हथुआ नगर इकाई में हथुआ गांव में व्यापक अभियान चलाया गया जिसमें प्रमुख रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश मंत्री लक्ष्मी रानी जी संभलित रही साथ ही साथ मुख्य अतिथि सारण प्रमंड के विभाग प्रमुख एवं गोपेश्वर महा विद्यालय के सह प्राध्यापक डॉ० विवेकानंद तिवारी जी मौजूदगी उल्लेखनीय रही, जिला संयोजक अनीश कुमार, विभाग सह संयोजक अभिषेक पाण्डेय, एवम हथुआ नगर के नगर मंत्री दीपक रॉय के अगुवाई में संचालित किया गया ये मिशन आरोग्य रक्षक अभियान 1 से 7 जून तक संपूर्ण जिले में चलाया जाएगा। इसमें अन्य तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
कार्यकर्ताओं में उल्लेखनीय नाम
रोहित सिंह,अंशु श्रीवास्तव, अभिजीत सिंह, मंटू मोदनवाल, नीतीश गुप्ता, अमित गुप्ता, सुजीत कु० डब्लू, अमित शर्मा, नवीन सिंह,पवन सिंह एवं कुणाल सिंह
गांव का सेनेटाइज तथा जिन व्यक्तियों के पास मास्क नहीं था उन व्यक्तियों को मास्क वितरण का कार्य भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा हथुआ गांव में किया गया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles