बिहार में 8 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
पटना (हथुआ न्यूज़): लॉकडाउन के कारण कोरोना संक्रमण में तेजी से आई कमी को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा बिहार में आठ जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। सीएमजी की बैठक के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि आठ जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, लेकिन व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।दरअसल बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने पांच मई से लॉकडाउन लगाया था। कोरोना को देखते हुए आज जिलों की समीक्षा की गई। इस दौरान कुछ रिपोर्ट भी देखे गए। अधिकारियों के साथ बातचीत पर निर्णय लिया गया है। पहली बार लगाए गए लॉकडाउन की मियाद 15 मई तक थी जिसे बढ़ाकर 25 तक फिर किया गया था। वहीं 25 मई के बाद हुई सीएमजी की बैठक के बाद इसे एक जून तक किया गया था। बिहार में लॉकडाउन लगाने के बाद कोरोना की संख्या लगातार कम हुई है।