
याश तूफान का असर: शादी-व्याह वाले परिवारों का बढ़ा टेंशन, कई जहग उड़े टेंट शामियाने
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): याश तूफान ने बिहार में प्रवेश करते ही जन-जीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है। तेज हवा के साथ झमाझम बारिश ने सबसे ज्यादा प्रभावित शादी-ब्याह वाले परिवारों को किया है। तूफान के कारण अनेक टेंट शामियाने उड़ गये है। शादी की खुशियां टेंशन में बदल गयी है। वही कुछ जगह पर आस्था एवं खुशियां तूफान पर भारी पड़ता नजर आया। तेज हवा एवं बारिश में भी औरते माटीकोडवा एवं परिछावन में जम कर डांस करते दिखी। तूफान देवता उनके विस्वास को डिगा नही पाये। निःसंदेह याश तूफान का जनजीवन पर बड़ा असर पड़ा है। तूफान के कारण बिजली गुल हो गयी है जिसके कारण लोगो का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। जगह जगह पेड़ उखड़ गए है। खड़ी मक्का की फसलें जमीन पर औंधे मुंह गिर गयी है। केले के पौधों को भी भारी नुकसान पहुँचा है। शाम तक त्रासदी और बढ़ने का अनुमान है वही आज शादी वाले परिवारों का टेंशन तूफान के कारण और बढ़ने का आसार है।