
हथुआ के नया बाजार में नाले से मिला एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव
हथुआ(हथुआ न्यूज़): हथुआ के नया बाजार में नाले से एक वृद्ध के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। बताया जाता है कि हथुआ के कोइरौली गांव के नगीना महतो कल शाम से अपने घर से लापता थे। परिजनों ने उनकी खोज बिन भी की थी पर उनका कुछ पता नही चल सका था। आज हथुआ नया बाजार के नाले से उनका शव बरामद हुआ। पुलिस के देख रेख में शव को नाले से बाहर निकाला गया। अभी तक मौत के कारणों का पता नही चल सका है।