जीविका द्वारा निर्मित 14500 मास्क को हथुआ प्रखण्ड के सभी पंचायतों में वितरण हेतु पंचायत सचिवों को सौंपा गया

हथुआ (हथुआ न्यूज़): कोरोना को लेकर पूरे देश मे हाहाकार मचा हुआ है। इस माहमारी से मानव जाति को बचाने के लिए सरकार से लेकर स्वयंसेवी संस्थाओं तक सभी ने अपने अपने स्तर से हर संभव मदद पहुचाने का बीड़ा उठा लिया है।कुछ लोग घर बैठे सरकार को लाख कोसे की सरकार कुछ नही कर रही है पर सच्चाई यही है कि सरकार लोगो तक हर सम्भव मदद करने का प्रयास कर रही है। हथुआ प्रखण्ड में जीविका से प्राप्त मास्क को पंचायतों में वितरण के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रवि कुमार एवं अंचल अधिकारी बिपिन कुमार सिंह ने पंचायत सचिवो को उपलब्ध कराया। इन मास्को का वितरण प्रत्येक पंचायत के प्रति परिवार को 6 मास्क के दर से दिया जाएगा। जीविका द्वारा हथुआ प्रखण्ड को पंचायतों में वितरण हेतु 14500 मास्क उपलब्ध कराया गया है। सबसे पहले प्राथमिकता के आधार पर काँटेन्मेंट जोन के लोगो को दिया जाएगा। साथ ही सभी लोगो को मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए मास्क का प्रयोग एक बेहतरीन उपाय है और इससे कोरोना के संक्रमण को काफी हद तक रोका जा सकता है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles