जदयू एमएलसी तनवीर अहमद का कोरोना से निधन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दुख
[simple-author-box]
पटना (हथुआ न्यूज़): कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज (शनिवार) को जेडीयू के एमएलसी तनवीर अख्तर का निधन हो गया. तनवीर कोरोना से संक्रमित थे. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 23 अप्रैल से ही उनका इलाज चल रहा था. हालत बिगड़ने पर उन्हें पटना के कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था, जहां आज उनकी मौत हो गई.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान पार्षद तनवीर अख्तर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ‘बिहार विधान परिषद के सदस्य मोo तनवीर अख्तर जी का निधन अत्यंत दुखद है. वे एक कुशल राजनेता थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.