
खनुआ नदी में एक अज्ञात लड़की का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
विजयीपुर(हथुआ न्यूज़): विजयीपुर थाना क्षेत्र के चौमुखा गांव के उतर खनुआ नदी के कुसमा घाट के समीप नदी के किनारे एक बोरे में बांध एक अज्ञात लड़की का शव पुलिस ने बरामद किया है. बताया जाता है कि खनुआ नदी के किनारे चौमुखा गांव के ही कुछ ग्रामीणों द्वारा अपने मवेशियों को चरा रहे थे. इसी बीच नदी में एक बोरे में बाधा हुआ बहता पानी मे बोरा दिखाई दिया. ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखने का प्रयास कर रहे थे कि बोरे से बदबू आने लगी. शव की बदबू आने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई.इसी बीच किसी ने विजयीपुर पुलिस को खनुआ नदी में शव मिलने की संभावना जताते हुए सूचना दी.सूचना मिलते ही विजयीपुर थानाध्यक्ष संजीत कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और बोरा को नदी से बाहर निकलवाया. काफी बदबू आने के बाद भी जब बोरा खोला गया तो पुलिस प्रशासन दंग रह गई. बोरे में एक अज्ञात लड़की उम्र लगभग 15वर्ष की निर्मम हत्या कर हाथ, पांव एवं पूरे शरीर को एकजुट कर रस्सी से बांध कर बोरे में कस कर नदी में फेंक दिया गया था. हलांकि घटना लगभग एक सप्ताह पूर्व की लग रही थी.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि विजयीपुर थाना क्षेत्र से किसी भी गांव से किसी लड़की या महिला की घर से गायब होने की कोई सूचना विजयीपुर थाना में दर्ज नही है.पुलिस इस घटना के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है.