फुलवरिया हाजीपुर अप ट्रेन से टकराई बोलेरो, हादसे में बाल-बाल बची बोलेरो ड्राइवर की जान
हथुआ (हथुआ न्यूज़): लाइन बाजार रेलवे हाल्ट के समीप अमठा गांव स्थित मानव रहित रेलवे ढाला पर एक बोलेरो चालक की लापरवाही से बोलेरो गाड़ी फुलवरिया हाजीपुर ट्रेन से टकरा गयी। इस हादसे में बाल-बाल बचा बोलेरो चालक। बोलेरो ट्रेन से टकराने के बाद लगभग 100 मीटर तक ट्रेन के साथ घसीटता रहा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की बोलेरो ड्राइवर ने ट्रेन की आवाज नही सुनी और सीधे रेलवे ट्रैक पर आ गया परन्तु सामने ट्रेन को देखते ही उसने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। राहत की बात यह रही कि इस भीषण हादसे में किसी तरह की जान-माल की नुकसान नही हुई। ट्रैक से बोलेरो को हटाने के बाद ट्रेन फिर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गयी। इस दुर्घटना के संबंध में जीआरपी तहकीकात कर रही है।