जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कोविड-19 रिस्पॉन्स कमिटी के साथ बैठक कर दिया कई आवश्यक निर्देश
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़) : आज जिला सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी (भा0प्र0से0) और पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 रिस्पोंस कमिटि के पदाधिकारियों एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। उक्त बैठक में सदर अस्पताल, गोपालगंज एवं अम्बेदकर भवन, गोपालगंज केन्द्र पर ट्रूनेट जाँच कराने का आदेश सिविल सर्जन, गोपालगंज को दिया गया साथ ही बताया गया कि जो रोगी कोविड संक्रमित होंगे उन्हें हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। सदर अस्पताल, गोपालगंज में ट्रामा सेंटर से चिकित्सा का कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया। ट्रामा सेंटर पर आये रोगियों में से जिन्हें कोविड का लक्षण हो उनकी जाँच करायी जाएगी तथा संक्रमित पाये जाने पर डेडिकेटेड वार्ड में रखा जाएगा। सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष के पास बैरिकेंटिंग कराने का आदेश दिया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति सहित सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि वे आपूर्त्ति किये गये ऑक्सीजन सिलिण्डरों पर स्थायी मार्कर से केन्द्र का नाम एवं सिलिण्डर संख्या अंकित करावें ताकि उसकी पहचान रहे साथ ही सभी वार्डों में एक वोर्ड लगाया जाये जिसपर मरीज का नाम, ऑक्सीजन लगाने की तिथि एवं चालू करने का समय एवं ऑक्सीजन सिलिण्डर संख्या अंकित हो। बैठक में बताया गया कि रेडमीसेवियर इन्जेक्सन उन्ही मरीजों को दिया जाएगा जिनका ऑक्सीजन लेबल 85 से कम है इसके लिए ईलाज कर रहे चिकित्सक द्वारा संबंधित मरीज के पूर्जा पर लिखा जाना आवश्यक है। कोविड मरीजों को पूर्वाह्न 9:00 बजे अपराह्न 1:00 बजे एवं रात्रि 7:00 बजे निर्धारित दवाई देने का समय निश्चित किया गया है। मरीजों का दवा देने का कार्य सिर्फ ए०एन०एम० करेगी। कोविड मरीजों को नास्ता / खाना एवं पानी का जार उपरोक्त समय के अनुसार उनके वार्ड में निर्धारित टेबुल पर दिया जाएगा।
उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, गोपालगंज सदर / हथुआ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोपालगंज सदर / हथुआ, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधक शाखा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, गोपालगंज एवं सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शामिल हुए।