भोरे में बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े ज्वेलरी शॉप पर धावा बोल लाखो की ज्वैलरी लूटी
भोरे (हथुआ न्यूज़): बेखौफ अपराधियों ने प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान को लूट लिया। लाखों रुपये की आभूषण लूटने के बाद हवाई फायरिंग करते हुए अपराधी यूपी के तरफ भाग निकले। प्राप्त सूचना के अनुसार दीपक वर्मा का भोरे थाना के लालाछापर बाजार में एक ज्वेलरी दुकान है। आज छह की संख्या में आये अपराधियो ने दिन दहाड़े हथियार के बल पर एक किलो सोना, चांदी के गहने एवं 3 लाख रुपये लूट कर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।घटना के बाद व्यवसायियों में प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है। मौके पर पुलिस पहुँच कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी है।