सासामुसा एनएच पर दुर्घटना में बाइक सवार दम्पत्ति की मौत
[simple-author-box]
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): कुचायकोट थाने के सासामुसा एनएच-27 पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गयी। बताया जाता है कि पति-पत्नी बाइक से कही जा रहे थे तभी सासामुसा एनएच पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये। पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि पत्नी रम्भा देवी को गम्भीर हालत में गोरखपुर रेफर किया गया परन्तु रास्ते मे ही रम्भा देवी ने दम तोड़ दिया। मृत पति-पत्नी का सदर अस्पताल गोपालगंज में पुलिस की देख रेख में पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद परिवार वाले दोनों शवों को लेकर चले गए। दुर्घटना में मृत दम्पति उचकागांव थाने के वीरवट गाँव के रहने वाले थे।