खीरीडीह में एक आवासीय मकान में लगी आग लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): विजयपुर थाना क्षेत्र के खीरीडीह गांव में एक आवासीय मकान में अचानक आग लगने से घर में रखे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. वही इस अगलगी में एक गाय के जलने से मौत हो गई. तो घर में रखे एक बाइक सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह खुबलाल प्रसाद के घर में अचानक आग लग गई. जब तक लोग आग पर काबू पाते और आसपास के लोगों के द्वारा आग को बुझाया जाता तब तक घर में रखी एक बाइक सहित घर की लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग बुझाने के क्रम में ही एक महिला भी झुलस गई.