आरोही क्लिनिक की लापरवाही से एक प्रसूता की मौत, परिजनों ने क्लिनिक में किया हंगामा
हथुआ(हथुआ न्यूज़) : उचकागांव थाना क्षेत्र के महैचा गांव निवासी मुन्ना आलम की पत्नी शबनम खातून भी लापरवाह डॉक्टरों एवं गैर जिम्मेदार कुकुरमुत्ते की तरह उग आये अस्पताल की भेंट चढ़ गई। जिले में हर साल दर्जनों महिलाओं की जान फर्जी डॉक्टरों की लापरवाही से डिलेवरी के दौरान चली जाती है और प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग इन गैर जिम्मेदार फर्जी स्वास्थ्य संस्थानों पर छापा मारने के बजाय उनका संरक्षण ही करता रहा है। कल शाम में शबनम खातून को परिवार वालो द्वारा मीरगंज स्थित आरोही क्लिनिक में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया। रात भर प्रसव कराने का प्रयास किया गया जब शबनम खातून की स्थिति बिगड़ गई तब उसे रेफर कर दिया गया और परिवार वालो से कह दिया गया की आपलोग इसे किसी अच्छे अस्पताल में भर्ती करा दीजिये। परिवार वाले उसे किसी हॉस्पिटल में भर्ती कराते इससे पहले ही शबनम खातून की तड़प-तड़प कर मौत हो गयी। परिवार वाले डॉ0 रूही प्रवीन पर मौत का आरोप लगा रहे है। परिवार वालो का कहना है की डॉक्टरों के लापरवाही एवं अधूरे ज्ञान के कारण ही शबनम की मौत हुई है। परिवार वालो ने गुस्से में क्लीनिक में तोड़ फोड़ का भी प्रयास किया। घटना के बाद से आरोही क्लिनिक के सभी डॉक्टर एवं कर्मी क्लिनिक छोड़ कर फरार हो। वही प्रशासन के लोग परिवार वालो को मुआवज़े लेकर मामले को रफ-दफा करने की कोशिश करते देखे गये।