सैनिक स्कूल हथुआ में कैम्प लगाकर किया गया कोरोना का टीकाकरण

हथुआ (हथुआ न्यूज़): कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सैनिक स्कूल गोपालगंज हथुआ में कैंप लगाकर वहां कार्यरत सभी शिक्षको एवं उनके परिवार के लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण हथुआ पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 बीएन चौधरी के देखरेख में किया गया। कोविड का पहला टीका सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल एवं उनकी धर्मपत्नी को दिया गया साथ ही वहा कार्यरत शिक्षकों एवं अन्य पदाधिकारियों का भी टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के बाद किसी में भी किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं पाया गया। सबको आधा घंटा तक ऑब्जर्वेशन में भी रखा गया।
विदित हो की द्वितीय चरण के कोरोना संक्रमण में हथुआ कोरोना संक्रमण का हब बन गया है। इस समय हथुआ प्रखण्ड में कोरोना संक्रमण की संख्या शतक लगा चुका है और आने वाले दिनों में इसमें और इज़ाफ़ा होने का आसार है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles