वेल्डिंग की चिंगारी से गेहूं की बोझा समेत ट्रैक्टर ट्रॉली जला
हथुआ (हथुआ न्यूज़): सावधानी हटी, दुर्घटना घटी कहानी को चरितार्थ करते हुए एक नासमझ लड़के के कारण एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी पर स्थानीय लोगो की सजगता के कारण ज्यादा क्षति नही हुई। हथुआ प्रखण्ड के ओटनीपट्टी गांव में एक वेल्डिंग मशीन पर गेहूं के बोझा लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में आये खराबी को ठीक करने के चक्कर मे वेल्डिंग के चिंगारी से गेंहू के बोझे में आग लग गयी और देखते ही देखते पूरा ट्रॉली समेत गेंहू जल कर राख हो गया। बताया जाता है की ओटनीपट्टी के विनोद यादव के ट्रैक्टर ट्रॉली पर ओटनीपट्टी के ही अजय तिवारी का गेंहू का बोझा लदा था। ट्रॉली में किसी खराबी को लेकर वही एक वेल्डिंग दुकान पर ठीक कराया जा रहा था। ड्राइवर और वेल्डिंग करने वाले मिस्त्री के ध्यान में नही आया की सूखे गेंहू के बोझे लदे हुए है लापरवाही के कारण आग लग गयी। ग़नीमत यह रही की बगल के फूस के घरों में आग नही लगी नही तो ज्यादा क्षति हो सकती थी।