प्राइवेट स्कूल एवं कोचिंग संस्थान एसोसिएशन द्वारा स्कूलों को खोलने को लेकर किया गया शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन
हथुआ/मीरगंज (हथुआ न्यूज़) : प्राइवेट स्कूल एवम कोचिंग संस्थान एसोसिएशन , हथुआ अनुमण्डल के बैनर तले आज हथुआ अनुमण्डल के सभी प्राइवेट स्कूल एवम कोचिंग संचालकों ने सरकार के सभी स्कूलों एवम कोचिंग संस्थान बन्द करने के फैसले के खिलाफ प्रदर्सन किया तथा सरकार के आंशिक रूप से लॉक डाउन लगाने का पुरजोर विरोध किया।
संचालकों ने मीरगंज जे पी चौक से हथुआ अनुमण्डल कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए बिरोध प्रदर्सन किया तथा सरकार विरोधी नारे भी लगाए। संघ के सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना काल मे सबसे ज्यादा प्रभावित निजी शिक्षक है जो कि भुखमरी के कगार पर खडे है ।उन्होंने कहा कि हमलोग भी इसी देश के नागरिक है अगर सरकार हमारी नही सुनेगी तो हम लोग आत्मदाह के लोए मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए सरकार को कहा कि सरकार का विवेक खत्म हो चुका है सरकार को यह सोचना चाहिए कि क्या शिक्षक इतना गैर जिम्मेदार है कि वे कोरोना को बढ़ावा देंगे हमारा भि ये नारा है की दो गज दूरी शिक्षा है जरूरी।