डीएम और एसपी के नेतृत्व में गोपालगंज शहर में मास्क चेकिंग का अभियान चलाया गया, एक दुकान को किया गया सील
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): तेज गति से कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए गोपालगंज जिला पदाधिकारी ने जिला स्तर से लेकर प्रखण्ड स्तर तक के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कोरोना से निपटने के उपायों एवं जांच में और गति लाने का निर्देश दिया। गया। सभी चौक चौराहों पर विशेष रूप से मास्क चेकिंग का निर्देश दिया गया साथ ही जिन दुकानों पर बिना मास्क के ग्राहक या दुकानदार पकड़े गए तो उस दुकान को भी सील कर दिया जाएगा। आज डीएम और एसपी के नेतृत्व में गोपालगंज मौनिया चौक पर मास्क चेकिंग का सघन अभियान चला कर मास्क जांच की गई। जिसमें एक दुकान को सील भी कर दिया गया। विदित हो कि एक अप्रैल से जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है एक दिन में 20 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि होली में बाहर से आने वालों के चलते ज्यादा संक्रमण का खतरा बढ़ा। प्रशासन द्वारा लोगो से बार-बार अपील किया जा रहा है कि लोग मास्क का प्रयोग करे, भीड़ से बचे बेवजह बाहर न घूमे पर कुछ लोगो के मनमानी के कारण दूसरे की भी जिंदगी खतरे में पड़ रही है । यही कारण है कि प्रशासन को सख्ती दिखाना पड़ रहा है।