पकड़ियार में बिजली के शॉट सर्किट से आग लगने के कारण 20 बीघा गेंहू की फसल जल कर राख
कटेया (हथुआ न्यूज़): खेतो से गुजरने वाले लुंज-पुंज और जर्जर विधुत तारे किसानों के लिए आफत का सबब बनते जा रहे है। विधुत विभाग की उदासीनता के कारण समय पर इन जर्जर तारो को ठीक नही कराया जाता है जिसका खामियाजा आगलगी के तौर पर किसानों को उठाना पड़ रहा है। लगातार कई प्रखंडों में इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है। सैकड़ो बीघा गेंहू की खड़ी फसले आग की भेंट चढ़ गई पर विधुत विभाग अभी तक इससे सबक नही ले पाया है। आज कटेया प्रखंड के गौरा पंचायत के पकड़ियार गांव में बिजली के शॉट सर्किट से आग लगने से 20 बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक में तब्दील हो गया। ग्रामीणों के मदद से आग को बुझाया गया। जिन किसानों की फसलें जली है उनके माथे पर चिंता की लकीरें खींच गयी है की उनके घरों में अब चूल्हे कैसे जलेंगे, बच्चे क्या खाएंगे। ग्रामीणों का कहना है की फसलें बर्बाद होने के बाद मुआवजा भी आसानी से नही मिलता। उसके लिए प्रखण्ड मुख्यालय के कई चक्कर लगाने पड़ेंगे। मौके पर गौरा पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद, अजय पटेल, मोहम्मद हुसैन ,राहुल कुशवाहा ,अमरेश पटेल ,बिपिन ठाकुर ,हरिहर पटेल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।