
गोपालगंज के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में सीआईडी के सब इंस्पेक्टर की मौत, पुलिस जांच में जुटी
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): गोपालगंज शहर के एक नामी होटल के कमरे में संदिग्ध स्थिति में सीआईडी सब इंस्पेक्टर की मौत की खबर ने पूरे पुलिस महकमे में सनसनी फैला दी। बताया जाता है कि सीआईडी के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार यात्री होटल में ठहरे थे पर संदिग्ध परिस्थितियों में होटल के कमरे में ही उनकी मौत हो गयी। मौके पर पहुँची पुलिस, मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने होटल के कमरे से शराब की बोतलें भी बरामद की है। मृत संजय कुमार को पहले से बीमार होने की बात बताई जा रही है।