मीरगंज में संगठन विस्तार को लेकर शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन की हुई बैठक
मीरगंज (हथुआ न्यूज़): बुधवार को मीरगंज में शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें संगठन विस्तार पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ईशान सिन्हा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक ली गयी। ईशान सिन्हा ने क्षेत्रीय पदाधिकारियो को संगठन विस्तार से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिए जिसका संगठन के सदस्यों ने स्वागत किया और निर्देशानुसार प्रोग्राम की तैयारी मे सभी सदस्य लग गए। बुधवार को ही डॉक्टर पुलिसकर्मियों आदि से मिलकर कोरोनाकाल में जो उनके द्वारा कार्य किया गया हैं उन्हें सम्मानित करने के लिए एक अलग से बैठक हुई। बैठक में बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार श्रीवास्तव, गोपालगंज जिला प्रभारी विकास प्रकाश, जिला सचिव अमन केशरी, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, हथुआ ब्लॉक उपाध्यक्ष विकास कुमार श्रीवास्तव, मौजूद थे।