लाइन बाजार के नजदीक तेल ट्रैंकर और कमांडर जीप के आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत, छह गम्भीर रूप से घायल
गोपालगंज/हथुआ (हथुआ न्यूज़): मीरगंज थाने के लाइन बाजार अमठा मुख्य पथ पर अमरूद बारी के पास एक तेज रफ्तार तेल टैंकर ने कमांडर जीप को सामने से टक्कर मार दी जिसमे कमांडर के ड्राइवर समेत एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृत महिला आशा देवी बताई जा रही है जो ब्रहमाइन गांव के चुमन साह की पत्नी है। चुमन के परिवार वालो के अनुसार दो दिन पहले ही चुमन का एक्सीडेंट हुआ था उसी का इलाज करवाने पत्नी मीरगंज गयी थी जहाँ से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गयी। वही इस दुर्घटना में छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में भर्ती कराया गया। एक साथ इतने लोगो के पहुचने से अस्पताल में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इलाज में होते देरी के कारण परिजनों में व्यापक रोष देखा गया। सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए सदर हॉस्पिटल गोपालगंज रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि घायलों में लाइन बाजार के आस-पास के गांव पकौली, सेलार, अमठा और ब्रहमाइन के अधिकांश लोग थे।