नौजवानों की कपड़ाफाड़ हुड़दंग होली ने खूब रंग जमाया, कही भांग की गोली तो कही होली रे होली
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): प्रेम और सौहार्द की भावनाओं को विविध रंगों में अभिव्यक्त करने वाला महापर्व होली पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को दरकिनार करके लोगो ने पूरे उत्साह के साथ होली को मनाया। लोगो ने आपसी वैर भाव को भुलाकर खूब रंग -अबीर को उड़ाया। विशेष कर नौजवानों ने अलग अलग टोली बनाकर खूब कपड़ाफाड़ होली खेली। प्रशासन के चुस्ती के चलते शराबियों की हुड़दंग पर लगाम रही। सुबह में धुरखेल के बाद मिट्टी-पंक से होली शुरू हुआ तो दोपहर तक रंग में रँगते रहे लोग, फिर शाम में घर-घर जाकर अबीर से होली खेलने का दौर रात तक चलता रहा। इस बार शांतिपूर्ण माहौल में होली पूरे धूम-धाम से मना। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए पंचायत के भावी उम्मीदवार ज्यादा सक्रिय दिखे क्योकि चुनाव से पहले शायद इतना बड़ा मौका शायद ही मिले।