गोपेश्वर कॉलेज में स्टेडियम बनवाने के लिए मंत्री को विकास मंच ने लिखा पत्र
हथुआ (हथुआ न्यूज़): गोपेश्वर कॉलेज हथुआ के खेल मैदान को स्टेडियम बनवाने के लिये हथुआ विकास मंच के अध्यक्ष राशु पान्डेय ने खेल मंत्री को पत्र लिखकर स्टेडियम बनाने के लिए निवेदन किया।
मंच के अध्यक्ष राशु पान्डेय ने बताया कि कुछ दिन पहले ही कॉलेज के फिल्ड को स्टेडियम बनाने के लिए गोपालगंज एमएलसी आदित्य नारायण पाण्डेय द्वारा निवेदन के माध्यम से सदन में भी रखा जा चुका है।
उन्होंने कहा कि हमारा एक मात्र उद्देश्य है हथुआ का विकास जिसके लिए हमें जहां तक जाना पड़े हम वहां तक जाएंगे।
मौके पर मंच के अध्यक्ष राशु पान्डेय, विवेक मिश्रा, निहाल मिश्रा,अनुज दि्वेदी, विनय तिवारी, सोनू बाबा, अक्षय सिंह, आकाश रावत ,अनुप पांडेय आदि थे।