“टीबी हारेगा, देश जीतेगा” टीबी जागरूकता को लेकर फुलवरिया में बैठक
फुलवरिया(हथुआ न्यूज़): टीबी जागरूकता को लेकर फुलवरिया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखण्ड कार्यालय में एक बैठक किया गया। बैठक में एसटीएस प्रियरंजन पाठक ने बताया कि “टीबी हारेगा, देश जीतेगा” नारे के साथ टीबी उन्मूलन के लिए सभी विभागों को साथ मिलकर काम करना होगा एवं टीबी को हराना होगा क्योकि आज सबसे ज्यादा मौते टीबी के कारण ही होती है पर जागरूकता की कमी के चलते इसे लोग समझ नही पाते। बैठक में पूर्व में टीबी मरीज रहे हरेंद्र राम ने बताया की उन्होंने टीबी विभाग के सहयोग से टीबी को हराया और अब पूरी तरह स्वस्थ्य है और टीबी के प्रति समाज मे जागरूकता फैला रहे है उन्हें इसके लिए टीबी चैंपियन का खिताब मिला है। पूर्व टीबी मरीज संजना कुमारी ने बताया कि अभी भी समाज मे लोग टीबी को दूसरे नजर से देखते है और भेदभाव बरतते है। संजना ने बताया कि उसे भी भेदभाव का शिकार होना पड़ा था परन्तु टीबी विभाग का पूरा सहयोग मिला। उसने दवा का कोर्स पूरा किया जिसके कारण आज पूरी तरह स्वस्थ है और समाज को टीबी के प्रति जागरूक कर रही है। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखण्ड सांख्यकी पदाधिकारी, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, ब्लॉक प्रबंधक(केयर इंडिया), प्रखण्ड प्रमुख फुलवरिया,बीआरपी,एक लोकल एनजीओ के सदस्य एवं टीबी से जंग जितने वाले तीन ग्रामीण उपस्थित थे।