डॉ0 आलोक कुमार सुमन ने गोपालगंज में बाढ़ के स्थायी निवारण के लिए संसद में आवाज उठाई
गोपालगंज(हथुआ न्यूज़): गोपालगंज के जेडीयू सांसद डॉ0 आलोक कुमार सुमन ने आज संसद के शून्य काल के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र गोपालगंज में बाढ़ विभीषिका का कारण बनने वाले नेपाल से बाल्मीकि नगर बराज द्वारा बरसात के दिनों में पानी छोड़ने से गंडक नदी का विकराल रूप धारण कर लेने एवं सारण तटबंध टूटने से गोपालगंज में भयानक तबाही मचने से बचाने के लिए आवाज उठाई। डॉ0 आलोक कुमार सुमन ने संसद में लोकसभा सभापति महोदय के माध्यम से सरकार से मांग की, कि बांध में बोल्डर लगाया जाये एवं बांध के किनारों को सीमेंटेड किया जाये जिससे बरसात में पानी के अत्यधिक दबाव के वक्त बांध टूटे नही। उन्हीने मांग किया कि एक केंद्रीय टीम गोपालगंज भेज कर इसका स्थायी समाधान खोजा जाये क्योकि यह नेपाल से जुड़ा हुआ अंतरराष्ट्रीय मामला है और गोपालगंज के पांच प्रखण्ड – गोपालगंज, उचकागांव, बरौली, सिधवलिया और बैकुंठपुर के दो सौ गांवो के लगभग दो लाख आबादी हर साल बाढ़ से प्रभावित होती है।