गोरयाकोठी को हरा सीवान पहुंचा फाइनल में

हथुआ (हथुआ न्यूज़): सम्राट क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित डॉ राजेंद्र प्रसाद इमामउल हक मेमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आठवें मैच में बुधवार को सीवान ने गोरयाकोठी कि टीम को रोमांचक मुकाबले में 9 रन से हरा कर फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई। फाईल मैच गुरुवार को सीवान व बरौली के बीच खेला जाएगा। प्रखंड के बरवा कपरपूरा खेल मैदान में चल रहे इस क्रिकेट टूर्नामेंट के सोमवार मुख्य अतिथि के रूप में हथुआ प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार,राशिद जमाल, डॉ निरज कुमार, मेराज आलम, प्रखंड उपप्रमुख विजय सिहं, कैसर जमाल ने भाग लिया। मैच में टॉस जीतकर गोरयाकोठी ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीवान की टीम 20 ओवर में 200 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी गोरयाकोठी की टीम निर्धारित ओवर में 191 रन ही बना सकी । रोमांचक मुकाबले में सीवान ने 9 रन से मैच जित कर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई। बुधवार को हुए मैच में सीवान के नितिश ने सबसे अधिक 35 व मयंक ने 34 रन बनाए। सीवान के खिलाड़ी नितिश को 35 रन व दो विकेट लेने पर मुख्य अतिथि द्वारा मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। सम्राट क्रिकेट एकेडमी के संयोजक रिजवान उल हक अंसारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का फाइल 18 मार्च को खेला जाएगा। मैच देखने के लिए आसपास के गांव के लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है वहीं मैच में कमेंटेटर सोहेल, स्कोरर अमन एवं एंपायर के रूप में प्रशांत एवं अलीयास शामिल हुए।वोलेंटियर मे आनंद, प्रकाश ,विशन,अमन,सुजीत, राहुल, अमीन, नुरेनजर आदि थें।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles