हथुआ गांव से युवती लापता प्राथमिकी दर्ज
हथुआ (हथुआ न्यूज़): स्थानीय थाना क्षेत्र के हथुआ गांव की एक युवती के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दज प्राथमिकी में 19 वर्षीय युवती ने का अपहरण करने अथवा बहला फुसलाकर अगवा कर लेकर चले जाने का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में भाई के पिता ने बताया है कि रविवार को हथुआ बाजार मे कपडा खरीदने गई थी। शाम तक घर नहीं पहुचने पर घरवालों ने लड़की की खोजबीन की लेकिन कही पता नहीं चल सका। मामले को लेकर परिजनों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिसमें बताया गया है कि गायब होने से पहले घर के मोबाइल नंबर पर बीती रात दो अलग अलग मोबाइल नंबरो से रात के 1.30 बजे फोन आया था। लेकिन स्पष्ट बात नहीं हो पाई थी। दुबारा फोन लगाने पर उस दोनों नंबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही हैं । जिससे घर वाले भयभीत हैं। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस इसे मामले को प्रेम प्रसंग मान कल मामले की छानबीन कर रही है।