ओटनीपट्टी रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास सब वे बनाने का काम शुरू, बंद होंगे मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग
हथुआ (हथुआ न्यूज़): ओटनीपट्टी और भुवला के मध्य पड़ने वाले रेलवे क्रासिंग पर अंडर सब वे का काम जोरो पर है। अंडर सब वे बनाने के लिए महीनों पहले सीमेंट और कंक्रीट के बड़े बड़े टनल बना कर रख दिये गए थे। अब सभी स्ट्रक्चर को जोड़ कर अंडर पास वे बनाया जा रहा है। विदित हो कि रेलवे विभाग ने पहले ही कह चुका है कि मानव रहित रेलवे क्रासिंग को कही नही रखा जाएगा। मानव रहित रेलवे क्रासिंग को बंद करने के लिए ही ये सारी कवायदें की जा रही है। रेलवे के तरफ से इसे अच्छा बताया जा रहा है वही कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि आने वाले समय मे इस अंडर पास से लोगो को काफी दिक्कतें आने वाली है क्योकि इससे बड़ी गाड़िया पास नही हो पायेगी, बरसात के दिनों में इसमें पानी भर जाने से आवागमन बाधित होगा और लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।