तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के धक्के से दो बाइक सवार जख्मी, दोनों को सदर अस्पताल किया गया रेफर
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): मांझा गढ़ थाने के दानापुर गांव के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो के धक्के से पुरैना गांव निवासी दो बाइक सवार युवक जख्मी हो गये जिनका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की इस एक्सीडेंट में दोनों पक्ष की गलती थी। बाइक सवारों की अपने साइड से विचलित होने के कारण यह एक्सीडेंट हुआ।