आवासीय झोपड़ी में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): विजयीपुर थाना क्षेत्र के मझवलिया पंचायत के पीपरही गांव में एक आवासीय झोपड़ी में आग लगने से घर में रखी लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग की लपेट देख आस पड़ोस के लोग आकर आग बुझाने का प्रयास किया तब तक झोपड़ी जलकर राख हो गई. झोपड़ी में रखा कपड़ा, बिछावन अनाज तथा खाना का सब समान जलकर राख हो गया. वही झोपड़ी में रखी एक बाईक गाड़ी भी जलकर राख हो गई. बताया जाता है कि बैरिस्टर गोंड के परिवार की ही एक महिला सोमवार की सुबह खाना बना रही थी कि इसी बीच चिंगारी छटक कर बगल में रखे लकड़ीयो में पकड़ लिया. जबतक वह आग बुझाती आग तेजी से पकड़ लिया.आसपास के लोग जबतक आग पर काबू पाते तबतक आग की चपेट में पूरी झोपड़ी आ गयी और घर में रखे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई.