उचकागांव थाने के चौकीदार अपहरण मामले में दो आरोपित गिरफ्तार,
उचकागांव (हथुआ न्यूज़): थाना क्षेत्र के बिरवट गांव के चौकीदार रवि मांझी का अपहरण कर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों की थाना क्षेत्र के बलेसरा जहरूलेहाता गांव के पवन यादव और गदन यादव के रुप में किया गया है। बीते शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के बिरवट गांव के चौकीदार रवि मांझी सांखे बाजार में अपनी ड्यूटी पर थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार का संदेश के आधार पर पीछा करने लगे। इसी दौरान शराब माफियाओं द्वारा चौकीदार को नशे की गोली खिलाने के बाद अपहरण कर लिया गया था। इसके साथ ही उसे मारपीट कर बेहोशी के हालत में सलेमपट्टी से गुजरने वाले रेल पटरी पर फेंक दिया गया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस द्वारा चौकीदार को रेल की पटरी से बेहोशी की हालत में बरामद किया गया।मामले में घायल चौकीदार रवि मांझी के आवेदन पर बलेसरा जहरूले हाता गांव के मनोज यादव, नीरज यादव, गदन यादव, जमसड़ गांव निवासी कृष्णा यादव सहित पांच शराब माफियाओं के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले में पुलिस द्वारा बलेसरा जहरूलेहाता गांव में छापेमारी का आरोपी पवन यादव और गदन यादव के गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।