मछागर जगदीश गांव के चंवर में अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव बरामद, रेप की आशंका
हथुआ (हथुआ न्यूज़): हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर जगदीश गांव के चंवर में अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव मिलने से आस-पास के गांवों में सनसनी फैल गयी। पैर बंधे हुए महिला की गला दबाकर हत्या कर शव छुपाने के लिए चंवर में शव फेंकने की लगाई जा रही है आशंका। उक्त महिला की शव की अभी तक पहचान नही हो सकी है। स्थानीय प्रशासन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन कर रही है।