मझवलिया में महिला पहलवानों का रहा दबदबा, शिवांगी ने रोशनी को धोबिया पाट मार किया चित

विजयीपुर (हथुआ न्यूज़) : महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विजयीपुर प्रखंड के मझवलिया पंचायत के मझवलिया बाजार के संभ्रांत लोगों ने एक रोमांचक दंगल का आयोजन किया. दंगल प्रतियोगिता में अंतर राज्यीय स्तर के पुरुष पहलवान तथा महिला पहलवानों ने अपने-अपने दाव करतब दिखाकर प्रतिद्वन्दियों को धूल चटाई. दंगल का उद्घाटन मझवलिया पंचायत मुखिया पति भटूर राय, सरपंच पति सदीक अंसारी, राजीव रंजन तिवारी, धर्मेद्र यादव, छोटन पाठक, अमरेंद्र तिवारी,सुनिता बैठा,धीरु कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. सर्वप्रथम बक्सर की शिवांगी पहलवान ने 5 मिनट के भीतर बलिया की रोशनी पहलवान को धोबिया पाट मारकर चित कर दिया. वही गोरखपुर की ज्योति ने दिल्ली के पारु पहलवान को 2 मिनट में चित्त कर दर्शकों की वाह बाही लूटी. गोरखपुर के सलमान ने पकहा के शरीन को, शिवकटही के आनंद यादव ने पकहा के विशाल सिंह को, गोरखपुर के राजबहादुर ने पकहा के विशाल सिंह को, भटनी के दिलशाद ने मठिया के शत्रुघन यादव को, गोरखपुर के चंदन सिंह ने बलिया के प्रिंस को, पकहा के गजाधर ने बलिया के संदू को, एमपी के अनिरुद्ध ने बक्सर के मंगला पहलवान को पटखनी दे दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रतियोगिता कार्यक्रम में विजयीपुर सीओ राहुल कुमार, थानाध्यक्ष संजीत कुमार, जिला चैंपियन भोलू पहलवान, भरत जयसवाल, उप मुखिया राहुल राम, राम लखन जायसवाल , निश्चला गायत्री बाबा, आलोक जयसवाल सहित सड़कों दर्शकों ने दंगल का आनंद लिया. दंगल का रेफरी अजय पहलवान एवं निसार पहलवान थे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129