बाइक और पिकअप की भिड़ंत में दो गम्भीर रूप से घायल, घायलों को सदर अस्पताल गोपालगंज किया गया रेफर
गोपालगंज : फुलवरिया प्रखण्ड के जिन बाजार में एक पिकअप और बाइक की भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें गम्भीर हालत में तुरन्त फुलवरिया रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल में भेज दिया गया। उपचार करने वाले फुलवरिया में पदस्थापित चिकित्सक डॉ0 कृष्णा कुमार ने बताया कि इसमें एक व्यक्ति को गम्भीर चोट आई है जिनका उच्च संस्थान में इलाज कराना अति आवश्यक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के गीदाहां गांव निवासी कन्हैया महतो पिता जगदीश महतो और वकील यादव पिता सुधन यादव अपने बाइक से कही जा रहे थे तभी जिन बाजार में बथुआ बाजार मुख्य पथ पर एक पिकअप गाड़ी ने सामने से टक्कड़ मार दिया। पिकअप को श्रीपुर ओपी की पुलिस ने जप्त कर लिया है। दोनों घायलों को गोपालगंज रेफर कर दिया गया है जिसमे से वकील यादव की स्थिति ज्यादा गम्भीर बनी हुई थी।