विजयीपुर के मझवलिया में नाईट क्रिकेट मैच के फाइनल में बघौच घाट की टीम ने जमाया कप पर कब्जा

विजयीपुर (हथुआ न्यूज़ ) : विजयीपुर प्रखंड के मझवलिया बाजार में पिछले 1 सप्ताह से चल रहे नाइट क्लब क्रिकेट मझवलिया एसोसिएशन के द्वारा क्रिकेट का फाइनल मुकाबला यूपी के भटनी एवं बघौच घाट के बीच खेला गया.
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बघौच घाट की निर्धारित दस ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 92रन बनाया.
वही जबाव में उतरी भटनी की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर मात्र 57रन ही बना पाई.
इस तरह बघौच की टीम ने यह मैच 35 रन से जीत दर्ज कर कप अपने नाम किया.
कमेटी के द्वारा विजेता टीम को एक एलऐडी टीवी,पांच हजार रुपया नगद सहित अन्य पुरस्कार दिया गया तो उप विजेता को रैंजर साईकिल,2500 रुपया दिया गया.
वही मैच का मैन ऑफ द मैच व सीरीज का पुरस्कार बघौच टीम के वारिस अंसारी को दिया गया.
वही दोनो टीमों के खिलाड़ीयो को संजय कुशवाहा के द्वारा एक दीवाल घड़ी दिया गया.
इस दौरान मौके पर हरेंद्र जयसवाल, शत्रुधन गुप्ता, संजीव राय, नागेन्द्र कुशवाहा, राजीव रंजन तिवारी, अशोक कुशवाहा, संजय साह, सुरेन्द्र ओझा, इस्तयाक कादरी, गणेश जयसवाल, धीरेन्द्र सिंह, भरत जयसवाल, अमित कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा, टेनू जयसवाल,राजू यादव, सुनीता बैठा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles