विजयीपुर के मटियरी में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने किसान महापंचायत का किया आयोजन
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़) : विजयीपुर थाना क्षेत्र के मटियारी गांव में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार से कृषि काला कानून वापस लेने के लिए किसान महापंचायत का आयोजन किया. किसानों को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता जितेंद्र पासवान ने कहा कि यह सरकार सता के नशा में चुर हो गई है.
सरकार सिर्फ गरीबों, किसानों को बर्बाद करने के लिए कानून पर कानून बनाने का काम कर रही है.
यह सरकार सिर्फ गरीबों के थाली से रोटी छिनने का काम करती है. सरकार द्वारा लाया गया तीनो काला कृषि कानून वापस लेने के लिए आज विजयीपुर के मटियरी गांव में किसान महापंचायत रखा गया है.
आखिर यह कैसा कानून है कि मेहनत किसान करेगे और उसका दाम सरकार लगायेगी.
इस कानून से आम जनता परेशान होगी तो अदानी अंबानी जैसे बड़ी कंपनियां मालामाल हो जाएगी.
इस कानून से किसान चाह कर भी अपने खेत को आवश्यकता पड़ने पर किसी के हाथ बंधक नहीं रख सकता. किसानों को गुलाम बना लिया जाएगा.
कुल मिलाकर यह सरकार इस काला कानून के तहत किसानों को जान से मारने की योजना बना रही है.
मौके पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं में शमशाद अंसारी,आलम खां,छठू यादव,अजय राम, पवन राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.