बिहार में कई शिक्षकों की नौकरी खतरे में, शिक्षा निदेशक ने लिखा पत्र
पटना (हथुआ न्यूज़): बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले कई शिक्षकों को लेकर बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के वैसे शिक्षक जिनका इंटर में 50 फीसदी से कम अंक हैं और उन्होंने टीचर का ट्रेनिंग भी नहीं लिया हैं। ऐसे शिक्षकों की नौकरी जा सकती हैं।
खबर के मुताबिक बिहार शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों के प्लस टू के प्रमाण-पत्र को जारी करने की भी मांग की हैं। बहुत जल्द ऐसे शिक्षकों पर कारवाई हो सकती हैं। बिहार में बहुत से ऐसे अप्रशिक्षित शिक्षक हैं। जिन्होंने टीचर का ट्रेनिंग नहीं लिया हैं।
मीडिया में आ रही खबर के अनुसार बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान पटना के क्षेत्रीय निदेशक को पत्र लिखा है।साथ ही साथ इसपर बहुत जल्द कोई फैसले लेने को कहा हैं। आने वाले दिनों में अप्रशिक्षित शिक्षकों पर कारवाई हो सकती हैं।
बता दें की देश के शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने भी साफ कहा है की किसी भी स्कूल में अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा में नहीं रखा जा सकता हैं। इसी को देखने हुए अब बिहार शिक्षा विभाग भी कोई कड़ा कदम उठा सकता हैं। इस कदम से अनेक शिक्षक परेशानी में पड़ सकते है।