डोरीगंज में बालू माफियाओं द्वारा एक खलासी की गोली मार कर हत्या
[simple-author-box]
छपरा (हथुआ न्यूज़) छपरा के डोरीगंज पुल पर बालू माफियाओं के वर्चस्व के आपसी लड़ाई में गया जिले के एक खलासी को गोली मार कर हत्या कर दी गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार के दिन के 11 बजे डोरीगंज पुल पर कुछ बालू माफिया आपस मे भिड़ गए और एक दूसरे पर फायरिंग करने लगे। यहाँ बालू लादने आये एक ट्रक का खलासी जो गया जिला का रहने वाला था को बालू माफियाओं द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस मामले।की पड़ताल कर रही है।