विजयीपुर प्रखण्ड से तीन शराबी गिरफ्तार
[simple-author-box]
विजयीपुर (हथुआ प्रखण्ड): समकालीन अभियान के तहत गश्ती पर निकली विजयीपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के पागरा चेक पोस्ट के समीप एक तथा सबेया पुलिया के पास से दो शराबीयो को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच में तीनों को शराब सेवन की पुष्टि के कारण गुरुवार को पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार शराबी में लाला बेलवा गांव का शैलेश कुमार यादव है, वही यूपी के बघौचघाट थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव का नागेन्द्र गुप्ता तथा जगदीशपुर गांव का बसंत शर्मा है।